Vaishno Devi Protest: रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा में सड़क पर उतरे हजारों लोग | Breaking news
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Dec 2024 01:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू के कटरा में आज माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ व्यापक बंद का असर देखा जा रहा है। कटरा में सभी दुकानें और बाजार बंद हैं, और स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति से जुड़े लोग इस मुद्दे पर मार्च निकाल रहे हैं। समिति का कहना है कि रोपवे के बनने से स्थानीय लोगों के रोजगार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, खासकर उन लोगों को जो पवित्र स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को सेवाएं प्रदान करते हैं। उनका आरोप है कि इस परियोजना से उनकी आजीविका को खतरा उत्पन्न होगा। बंद के दौरान पुलिस सुरक्षा कड़ी की गई है, और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।