Vande Metro का नाम बदलकर Namo Bharat Rapid Rail किया गया, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को देश की पहले वंदे मेट्रो भारत को हरी जल्दी दिखाएंगे. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक चलेगी. वंदे भारत मेट्रो का न्यूनतम किराया 30 रुपये है. जिसमें जीएसटी भी शामिल है. इसके अलावा वंदे भारत मेट्रो में सीज़न टिकट भी उपलब्ध हैं. वीकली सीज़न टिकट का किराया 7 रुपये, 15 दिन की सीज़न टिकट का किराया 15 रुपये, और मंथली सीज़न टिकट का किराया 20 रुपये है. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारत में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. जिनके लिए रेलवे है रोजाना हजारों ट्रेनें चलती है. एक समय था जब देश की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी हुआ करती थी. लेकिन अब भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है. साल 2019 में रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया था.