Vasundhara Raje - 'पीतल की लौंग पाकर कुछ खुद को सर्राफ समझ बैठते हैं' | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को बड़ा राजनीतिक तंज कसा है. इस तंज के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचें, इनके पैर सदा ज़मीन पर रहे हैं. इसलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं. वरना कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सर्राफ समझ बैठते हैं. उन्होंने कहा राज्यपाल माथुर से ऐसे लोगों को सीख लेनी चाहिये कि ‘चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, पर पांव हमेशा ज़मीं पर रखो’. राजे ने उन्हें सिक्किम का गवर्नर बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है. ये बातें राजे ने जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के नागरिक अभिनंदन समारोह में कही हैं.