Vegetable Price Hike: दिल्ली-मुंबई में सब्जियों की कीमतों ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट,देखिए ये रिपोर्ट
बरसात का मौसम आते ही सब्जियों की आवक कम हो जाती है और भाव आसमान छूने लगते हैं. जिन सब्जियों की कभी कोई पूछ नहीं होती वह भी महंगे दामों पर बिक रही है. सामान्य परिवार में एक माह का सब्जी का बजट 1500 से 2 हजार के करीब रहता है, लेकिन इन दिनों बजट बढकर 3 से 4 हजार तक पहुंच गया है. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों को अब सब्जियां खरीदने से पहले सोच-विचार करना पड़ रहा है. क्योंकि इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो जुलाई की शुरुआत तक अच्छी बारिश हो जाती है तो समस्या को कम किया जा सकता है. इससे सब्जियों की कीमत भी घट सकती है. भारी बारिश में मुंबई की आम जनता को महंगाई का करंट एक बार फिर लगा है. आलू, प्याज और टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं. खुदरा मार्केट में महंगााई की पिच पर टमाटर शतक लगा चुका है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर के दाम 100 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. जबकि, प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया है.