अमरनाथ में आई आफत का वीडियो, 16 लोगों की मौत 41 लोग अब भी लापता | Amarnath cave
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2022 09:23 AM (IST)
अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने के बाद लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए सेना (Indian Army) ने रविवार को राडार (Radar) लगाए हैं. भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि जेवर 4000 रडार को लगाया गया है. ये अमरनाथ (Amarnath) में दोपहर से ही काम कर रहे हैं ताकि मलबे के नीचे अगर कोई जीवित बचा है तो उसका पता लगाया जा सके. इसी बीच श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) कल (11 जुलाई) पहलगाम के नुनवान आधार शिविर से फिर से शुरू होगी. बालटाल और नूनवान दोनों तरफ से हेलिकॉप्टर उपलब्ध होंगे.