वीडियो-पोस्टर से जंग, जनता किसके संग?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appठिठुरते माहौल के बीच दिल्ली के सियासी गलियारों की तपिश बढ़ती जा रही है...दिल्ली चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच आज एक बार फिर शराब घोटाले का जिन्न सियासी बोतल से बाहर आ गया....बीजेपी की तरफ से सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी केे संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर समूची आम आदमी पार्टी को शराब घोटाले के आरोपों पर घेरा...कहा पाठशाला बनाने का वादा करके मधुशाला बना दी,,,स्वराज के नाम पर शराब ले आए..अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि शराब घोटाले की वजह से अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री काल में दिल्ली को 2 हजार 26 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ...उन्होंने एक कथित रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब के लाइसेंस में सारे मानकों को ताक पर रख दिया...उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने एक्सपर्ट पैनल की राय को नजरअंदाज किया...और शराब से जुड़े मसले पर LG से लेकर कैबिनेट किसी से भी राय नहीं ली गई...और अब बिना जवाब दिये अरविंद केजरीवाल भाग नहीं सकते...वार हुआ तो आम आदमी पार्टी की तरफ से सांसद संजय सिंह और प्रियंका कक्कड़ ने मोर्चा संभाला...और शराब घोटाले पर बीजेपी की कथित रिपोर्ट पर सवाल उठाए...पूछा क्या रिपोर्ट बीजेपी के दफ्तर में बनती है..अगर रिपोर्ट पेश नहीं की गई तो बीजेपी को रिपोर्ट की जानकारी कहां से हुई...संजय सिंह ने कहा बीजेपी मानसिक तौर पर विक्षिप्त हो गई है...वहीं प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में हारने की जानकारी से बौखलाई हुई है...आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में वोटों के काटने और जुड़ने वाले बवाल पर भी बीजेपी को घेरने का प्रयास किया...सवाल ये उठ रहा है कि क्या बीजेपी के सवालों में केजरीवाल उलझ गए हैं...क्या दिल्ली चुनाव में शराब घोटाला, और सीएम हाउस में निर्माण बड़ा मुद्दा बनने वाला है...वार पलटवार के बीच जनता के सामने कौन कितना दमदार है....महादंगल में विस्तार से चर्चा