Vinesh Phogat Appeal: विनेश पर क्या होगा CAS का फैसला उनके गांव वालों को सुनिए | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में डिसक्वालीफिकेशन के मामले पर अपील की थी. उनके मामले को लेकर 'कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स' (सीएएस) ने अहम अपडेट दिया है. सीएएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बताया है कि विनेश के मामले को लेकर ओलंपिक खत्म होने से पहले फैसला आ जाएगा. इस मामले को लेकर शुक्रवार को सुनवाई होगी. लेकिन फैसले के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.खेल पंचाट न्यायालय (CAS) आज इस बात पर अपना फैसला सुनाएगा कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक 2024 से 100 ग्राम से अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पदक मिलेगा या नहीं। इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं और कई लोगों ने विनेश के लिए न्याय की मांग की है। अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगट और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) दोनों ने रजत पदक के लिए अपील की थी।