(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vinesh Phogat Case: पेरिस ओलंपिक में विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं? आज होगा फाइनल फैसला | ABP News |
Vinesh Phogat Case Hearing: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम ज़्यादा वजन हो जाने के कारण 'डिसक्वालीफाई' कर दिया गया था. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था. विनेश को लेकर इंसाफ की मांग भी की गई थी. डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की तरफ से सिल्वर मेडल के लिए अलीप की गई थी. इस मामले की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील दायर की गई थी. अब भारत की तरफ से देश के टॉप वकील हरीश साल्वे इस केस को लड़ेंगे. हरीश CAS में विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे. आज (09 अगस्त, शुक्रवार) कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में इस मामले की सुनवाई होनी है. भारतीय समय के अनुसार यह सुनवाई दोपहर 12:30 बजे से होनी है. केस का फैसला आज ही आने की उम्मीद है. अगर मामले में और सुनवाई की ज़रूरत होगी तो आगे की तारीख दी जा सकती है.