Vinesh Phogat Disqualified in Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के Weight पर चौंकाने वाला खुलासा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppParis Olympic 2024, Vinesh Phogat Disqualified: भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. स्टार पहलवान विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं. वह फाइनल में पहुंच गई थीं, लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं. इसका मतलब साफ है कि विनेश फोगाट आज 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में नहीं उतर पाएंगी. विनेश से पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और उन्हें आज देर रात अपना गोल्ड मैच खेलना था, लेकिन अब वह डिसक्वालीफाई कर दी गई हैं. आइये जानें विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से क्यों डिसक्वालीफाई किया गया है. विनेश फोगाट को 50 किग्रा भारवर्ग में अयोग्य करार दे दिया गया है. बताया जा रहा है कि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा है. इस वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है. विनेश को आज देर रात फाइनल मुकाबला खेलना था.