Vinesh Phogat Disqualified: PM Modi ने IOA से सभी विकल्प तलाशने और कड़ा विरोध दर्ज कराने को कहा
Paris Olympic 2024, Vinesh Phogat Disqualified: भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. स्टार पहलवान विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं. वह फाइनल में पहुंच गई थीं, लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं. इसका मतलब साफ है कि विनेश फोगाट आज 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में नहीं उतर पाएंगी. विनेश से पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और उन्हें आज देर रात अपना गोल्ड मैच खेलना था, लेकिन अब वह डिसक्वालीफाई कर दी गई हैं. आइये जानें विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से क्यों डिसक्वालीफाई किया गया है. विनेश फोगाट को 50 किग्रा भारवर्ग में अयोग्य करार दे दिया गया है. बताया जा रहा है कि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा है. इस वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है. विनेश को आज देर रात फाइनल मुकाबला खेलना था. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. हालांकि, भारत ने इस फैसले का कड़ा विरोध जताया है. विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. अब वह आज अपना फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी.