Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने उनके संन्यास पर कह दी बड़ी बात | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेरिस ओलंपिक में बाहर होने के बाद इतिहास रचने वाली धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार (8 अगस्त) को संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद से ही उनके फैंस के बीच निराशा का माहौल है. वहीं विनेश फोगाट के संन्यास पर उनके चाचा महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि संन्यास को लेकर हम विनेश से बात करेंगे. विनेश फोगट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा की, उन्हें 2024 पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से वजन मापने के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया, अयोग्य घोषित होने से पहले उन्होंने कम से कम एक रजत पदक हासिल किया। एक्स पर एक भावुक पोस्ट में विनेश ने अपनी निराशा व्यक्त की: "माँ, कुश्ती ने मुझे हरा दिया। मैं हार गई। मुझे माफ़ कर दो।