Bangladesh में महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प | ABPLIVE
श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश (Bangladesh) भी आर्थिक संकट (Economic Crisis) के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 52 प्रतिशत की ऐतिहासिक बढ़ोतरी के खिलाफ गुस्साई जनता सड़कों पर उतर आई है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन चल रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दरअसल महंगाई के खिलाफ जब बांग्लादेश के लोगों का गुस्सा फूटा तो वहां की सड़कें धधकने लगीं. जैसे ही प्रदर्शनकारियों का सामना वहां की पुलिस से हुआ तो लोगों ने अपना आपा खो दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पत्थरबाजों पर आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क गया और उस वक्त उन्हें जो भी सामान हाथ में मिला पुलिस की तरफ फेंकने लगे.