World Cup Semifinal 2023: विराट ने वर्ल्डकप में बनाए दो-दो रिकॉर्ड, सचिन ने खड़े होकर बजाई ताली
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. बल्लेबाजी में जहां कोहली और अय्यर ने शतक जड़े, वहीं गेंदबाजी में शमी ने सात विकेट लेकर झटके. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराया था. इस तरह भारत ने चार साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 397 रन बोर्ड पर लगाए. पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीत लेगी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने अंत तक ऊंट एक करवट बैठने नहीं दिया. लगभग अंत तक न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों को ज़िंदा रखने में डेरिल मिचेल ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 134 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी.