Vrishabha Rashifal 2025: वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? | Taurus Yearly Horoscope 2025
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPrediction 2025: साल 2025 विशेष है. इस साल वो होगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. ज्योतिष के अनुसार ये साल सभी के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रहा है. नए साल में किन ग्रहों से जुड़ी घटनाएं देखने और सुनने को मिल सकती है. मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, किन लोगों को लाभ और हानि मिल सकती है, जानते हैं- राजा-मंत्री दोनो सूर्य साल 2025 की खास बात ये है कि नए साल का राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य हैं. शास्त्रों की अनुसार जब राजा और मंत्री एक ही होते हैं तो मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. सूर्य सभी ग्रहों का किंग है. सूर्य गर्मी प्रदान करता है. इसलिए साल 2025 में तापमान बढ़ने वाला है. नए साल में कम वर्षा का भी योग कहीं कहीं देखने को मिल सकता है. मंगल करेगा अमंगल अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 का अंक 9 बन रहा है. ये अंक मंगल का अंक माना जाता है.मंगल को युद्ध, रक्त, दुर्घटना, हिंसा, सेना आदि का कारक है. सभी जानते हैं कि लंबे समय से रूस- युक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. वहीं इजरायल- ईरान के बीच जंग चल रही है. देखा जाए तो इजरायल फिलिस्तीन, लेबनान सहित 7 मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है. विश्व के नक्शे के देखें तो पाएंगे कि मौजूदा समय में यूरोप से लेकर मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के कई देश ऐसे हैं जहां जंग लड़ी जा रही हैं. नए साल (New Year 2025) में ये जंग अपने निर्णायक मोड की तरफ बढ़ती दिख रही हैं. साल 2025 में मिडिल ईस्ट में हिंसा बढ़ सकती है. ईरान इस लड़ाई का सेंटर बन सकता है. वहीं म्यांमार में चल रहे गृह युद्ध के कारण गंभीर हालात पनप सकते हैं. इसके साथ ही हैती में भी स्थिति बिगड़ती दिख रही है. सूडान में सेना अधिक आक्रमक होकर रैपिड सपोर्ट फोर्सेज पर हमला करेगी. साल 2025 में जिन देशों के मध्य सीमा विवाद चल रहा है, वहां पर तनाव की स्थिति पैदा होगी और सेनाएं आमने-सामने आ सकती हैं. पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच सकती है.