Afghanistan Crisis : Taliban पर कब तक 'Wait and Watch' ?
ABP News Bureau
Updated at:
26 Aug 2021 07:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के 12 दिन हो चुके हैं...इन 12 दिनों में तालिबान ने बार-बार ये साबित किया है कि वो भरोसे के लायक नहीं है...वो कहता कुछ है और करता कुछ है...आज भी एक अफ़ग़ान पत्रकार को तालिबान के ज़ुल्म का शिकार होना पड़ा है...तालिबान की ये हरकतें बताती हैं कि वो 20 साल बाद भी आतंकवादी संगठन ही बना हुआ है...लेकिन भारत के लिए दूसरी चुनौतियां भी हैं...