Waqf Amendment Bill 2024: MPCI अध्यक्ष डॉ तस्लीम रहमानी ने वक्फ बिल पर क्या कहा ? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगभग 3 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल को सरकार ने ज्वाइंट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव रखा...ऐसा करके सरकार ने बिल को लेकर मतभेदों को दूर करने के लिए व्यापक चर्चा का रास्ता खोल दिया है. संसद सत्र में गुरुवार (8 अगस्त) का दिन हंगामे भरा रहने वाला है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को संसद में विधेयक पेश किया और कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक का उद्देश्य किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करना नहीं है और संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने संसद में अपना विरोध जताते हुए कहा कि यह विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वक्फ परिषद और ऐसी अन्य संस्थाओं में गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति मुसलमानों के अधिकारों का उल्लंघन है.