Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड बिल पर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju का बड़ा बयान | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
08 Aug 2024 04:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवक्फ संशोधन बिल गुरुवार (08 अगस्त) को लोकसभा में पेश किया गया. इस बिल पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में उठाए गए सवालों का जवाब दिया. किरेन रिजिजू ने कहा, 'बिल में संविधान का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है. धार्मिक कार्यों में हस्तक्षेप नहीं है.' अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में राहलु गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'राहुल अभी अभी बाहर निकले हैं, लेकिन वो सहमति देकर निकले हैं. मुस्लिमों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है. मुझसे मुस्लिम प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है. बोहरा, अहमदिया समुदाय की संख्या कम है तो क्या उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जाएगा. क्या अगर उनकी संख्या कम है तो उनकी बात नहीं सुनी जानी चाहिए.