Waqf amendment bill: वक्फ बिल पर घमासान, औरंगजेब की कब्र हटाने का प्लान!, देखिए यर रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHindi News:[ औरंगजेब की कब्र को लेकर BJP विधायक टी राजा का बड़ा बयान...कहा...महाराष्ट्र की धरती पर नहीं होनी चाहिए औरंगजेब की कब्र...सीएम और डिप्टी चीफ बताएं कब्र उखाड़ने के लिए चाहिए कितने कार्यकर्तापुणे में हुए कार्यक्रम में दिखे औरंगजेब के विरोध के पोस्टर.....पोस्टर पर लिखा औरंगजेब देश का गद्दार... टी राजा बोले...अब चुनाव नहीं है...किसी से डरने की जरूरत नहीं...टी. राजा का यह बयान पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जहां औरंगजेब के विरोध में पोस्टर भी लगाए गए थे। इन पोस्टरों पर लिखा था, "औरंगजेब देश का गद्दार," जो इस मुद्दे पर और भी विवाद को जन्म दे सकता है।टी. राजा ने इस दौरान कहा कि "अब चुनाव नहीं हैं, इसलिए किसी से डरने की जरूरत नहीं है," जो यह संकेत देता है कि वह इस मामले में पूरी तरह से सख्त रुख अपनाने के पक्ष में हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और अब यह देखना होगा कि इस विवाद पर सरकार और अन्य दल क्या कदम उठाते हैं।