Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड बिल का शिंदे गुट ने किया समर्थन | Parliament Session | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवक्फ बोर्ड बिल मामले पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि केंद्र और यूपी सरकार की ओर से मस्जिद, मदरसा और वक्फ आदि मामलों में जबरदस्ती की दखलंदाजी और मंदिर-मठ जैसे धार्मिक मामलों में अति-दिलचस्पी लेना संविधान के साथ ही उसकी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के विपरीत अर्थात ऐसी संकीर्ण और स्वार्थ की राजनीति क्या जरूरी? सरकार राष्ट्रधर्म निभाए. मायावती ने एक पोस्ट में लिखा, "मंदिर-मस्जिद, जाति, धर्म और सांप्रदायिक उन्माद आदि की आड़ में कांग्रेस-बीजेपी आदि ने बहुत राजनीति कर ली और उसका चुनावी लाभ भी काफी उठा लिया, लेकिन अब देश में खत्म हो रहा आरक्षण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ापन आदि पर ध्यान केंद्रित करके सच्ची देशभक्ति साबित करने का समय."