Waqf Amendment Bill: कांग्रेस समेत सपा ने किया वक्फ संशोधन बिल का विरोध, लोकसभा में जमकर हुआ हंगामा | ABP NEWS
केरल से कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार (8 अगस्त 2024) को लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने वक्फ बोर्ड में संशोधन से जुड़े विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि ये बिल संविधान के खिलाफ है. वक्फ बोर्ड के पास संपत्तियां उन लोगों के जरिए आती हैं, जो इसे दान करते हैं. सरकार इस बिल के जरिए ये प्रावधान कर रही है कि गैर मुस्लिम भी गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हो सकते हैं. केंद्रीय मंत्री सिंह अपनी बात रखते हुए खूब गरजे. वक्फ बोर्ड को लेकर ललन सिंह ने कहा कि आपकी मस्जिद को छेड़छाड़ करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. यह एक कानून से बना हुआ संस्था है, उस संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कानून लाया जा रहा है. पारदर्शिता होनी चाहिए. कानून से बना कोई भी संस्था अगर निरंकुश होगा तो उसमें पारदर्शिता लाने के लिए सरकार को कानून बनाने का हक है. ये लोग तुलना मंदिर से कर रहे हैं. कोई धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं हो रहा है. यह लोग भ्रम फैलाना चाहते हैं.