Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बोर्ड जमीन ब्लैक में बेच रहा है..' - स्मृति ईरानी का बड़ा बयान | ABP NEWS
मोदी सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। इस विधेयक का उद्देश्य भारत भर में वक्फ बोर्डों की शक्तियों और कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव करना है. विधेयक में वक्फ बोर्ड के कामकाज में सुधार के लिए केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड की संरचना में बदलाव करके वक्फ अधिनियम की धारा 9 और 14 में संशोधन का प्रस्ताव है, ताकि निकायों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके। प्रस्तावित संशोधनों में राज्य वक्फ बोर्डों में महिलाओं को शामिल करने का प्रावधान है, ताकि निर्णय लेने की प्रक्रिया में लैंगिक समानता को बढ़ावा दिया जा सके। विधेयक में मुस्लिम समुदायों में शिया, सुन्नी, बोहरा, आगाखानी और अन्य पिछड़े वर्गों के प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है। विधेयक में बोहरा और आगाखानी के लिए अलग से औकाफ बोर्ड की स्थापना का भी प्रस्ताव है।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

