कुछ ही देर में संसद में पेश होगा Waqf amendment Bill, सरकार ने पूरी की तैयारियां | JDU | TDP | BJP | ABP NEWS
अब बात उस बिल की, जिसको लेकर NDA और INDIA गठबंधन के बीच सियासी तलवारें खिंच चुकी हैं...बात वक्फ संशोधन बिल की...जो थोड़ी ही देर में संसद में पेश होने जा रहा है. भारत में सरकार और भारतीय सेना के बाद जमीन का तीसरा सबसे बड़ा मालिक वक्फ बोर्ड है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वक्फ बोर्ड के पास आखिर कितनी जमीन है? सरकार वक्फ एक्ट 1995 में संशोधन के लिए संसद में एक विधेयक पेश कर सकती है. जिसे लेकर काफी हंगामे के भी आसार हैं. बता दें कि इस संशोधन को लेकर विपक्षी दल के साथ ही मुस्लिम नेता और संगठन ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस संशोधन विधेयक पर अपनी आपत्ति और चिंता व्यक्त की. एक बयान में उन्होंने कहा है कि इन संशोधनों से केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों की स्थिति और स्वभाव को बदल देना चाहती है, ताकि उन पर कब्जा करके मुस्लिम वक्फ की स्थिति को समाप्त करना आसान हो जाए.