वक्फ में संशोधन को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। JPC की बैठक से पहले AIMPLB और जमीयत के बीच बैठक हुई है, जिसमें दोनों पक्षों ने संशोधन पर चर्चा की। JPC सदस्यों से AIMPLB और जमीयत की मुलाकातें भी शुरू हो गई हैं। कल AIMPLB और जमीयत के प्रति निधि तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलेंगे। इसके अलावा, उन्होंने शिवसेना (UBT) और NCP (शरद) से भी मुलाकात की है। यह गतिवि धियां वक्फ संशो धन पर सियासी और कानूनी दृष्टि कोण को लेकर हो रही चर्चाओं की ओर इशारा करती हैं।
Waqf Board Act Amendment: JPC की बैठक से पहले AIMPLB-जमीयत ने की बड़ी मीटिंग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
19 Aug 2024 02:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App