Waqf Board Act: 'बिल नहीं रोका, तो मुस्लिम नहीं देंगे वोट', वक्फ विवाद पर बोले Jiya Ur Rehman | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Aug 2024 02:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के चालू सत्र के दौरान पेश किया जा सकता है. इसमें मौजूदा कानून में 40 बदलाव शामिल हैं. सरकार की योजना यह सुनिश्चित करने की है कि विधेयक पेश होने के बाद लंबित न रहे. सबसे प्रमुख बदलाव ये होने वाला है कि बोर्ड द्वारा वक्फ संपत्ति के रूप में नामित करने से पहले भूमि को वेरिफाई करवाना जरूरी हो सकता है. अलग-अलग राज्य बोर्ड द्वारा जिन भूमि पर दावा किया है, उसका नए सिरे से वेरिफिकेशन करवाना होगा. इसके अलावा, संशोधनों से वक्फ बोर्डों में महिलाओं को शामिल करना अनिवार्य हो जाएगा.वक्फ बोर्ड में संशोधन बिल को लेकर जेडीयू नेता गुलाम रसूल ने बीजेपी को घेरा. वक्फ विवाद पर जिया उर रहमान बोले- 'अगर बिल नहीं रोका, तो मुस्लिम वोट नहीं देंगे'.