वक्फ बोर्ड..संभल से दिल्ली चुनाव तक सीएम योगी का धमाकेदार इंटरव्यू
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2025 में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी हो रही है. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होती है और महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व की समाप्ति हो जाती है. प्रयागराज की धरती पर भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस बीच बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया कि जिस जमीन पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है उसमें 55 बीघा वक्फ बोर्ड की जमीन है. इसके बाद इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई. अब एबीपी न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत में धार्मिक आस्था के इस पर्व पर विवाद खड़ा करने वालों को सीएम योगी ने करारा जवाब दिया है. महाकुंभ में वक्फ की जमीन के दावे पर सीएम योगी ने कहा कि जिन्हें विकास पसंद नहीं वही विवाद खड़ा करते हैं. ऐसे लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ये भव्य आयोजन में व्यवधान पैदा करने की मानसिकता है.