Parliament Security Breach: दिनभर की सभी बड़ी खबरें देखिए फटाफट अंदाज में | Breaking News | ABP News
संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार 13 दिसंबर को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना हुई थी. लोकसभा की कार्यवाही के समय दोपहर के करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए. जिस पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं... दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है... इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ हो रही है। तो दूसरी तरफ संसद की सुरक्षा में सेंध पर राजनीति भी जारी है...कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है. ऐसा क्यों हुआ... क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इसी वजह से संसद की सुरक्षा में चूक हुई है. स्मोक कांड पर सियासत फुल स्पीड में दौड़ रही है...सुरक्षा में सेंधमारी को टूलकिट, हिंदू-मुसलमान, बेरोजगारी जैसे शब्द चर्चा में हैं ...13 दिसंबर की घटना के बहाने नई संसद बनाम पुरानी संसद का मुद्दा एक फिर उठ खड़ा हुआ है...ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का तर्क है...नई संसद सुरक्षा के लिहाज ठीक नहीं है...सुरक्षा के मुद्दे पर सियासी उठापटक का पूरा हाल बताएंगे...इससे पहले आपके लिए जानना जरूरी है...कि सिक्योरिटी ब्रीच को लेकर पुलिस की जांच कहां तक पहुंची है...और अब तक हुई जांच में क्या खुलासा हुआ है? क्योंकि हर बदलते दिन के साथ नए किरदार और सबूत सामने आ रहे हैं....