देखिए जब डिबेट में सपा प्रवक्ता Anurag Bhadauria बिना तैयारी के पहुंचे और लग गई क्लास
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लाउडस्पीकर पर शोर बहुत है...राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी है...लेकिन वहां लाउडस्पीकर हटाने के नाम पर सिर्फ़ बैठक हुई जिसके बाद केंद्र के पाले में गेंद डाल दी गई...वहीं दूसरी तरफ़ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के दौरान धार्मिक स्थलों से हज़ारों लाउडस्पीकर उतर चुके हैं.मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए हैं तो मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर पर भी कार्रवाई हुई है...कोई ये नहीं कह सकता कि योगी सरकार ने किसी तरह का धार्मिक भेदभाव किया है...इसी वजह से आज MNS नेता राज ठाकरे ने योगी मॉडल की तारीफ़ करते हुए महाराष्ट्र में योगी के न होने पर अफ़सोस जताया है...सिर्फ़ लाउडस्पीकर की ही बात नहीं है...रामनवमी के पहले और उसके बाद जहां दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान तक दंगे हुए वहीं यूपी में पूरी तरह अमन कायम रहा.