कुदरत का जल'काल' ! भारी बारिश से Maharashtra में अबतक 84 की मौत | 2024 तैयारी शुरु
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jul 2022 08:22 PM (IST)
पूरे साल में किसी मौसम का सबसे ज्यादा इंतजार होता है तो वो है बारिश। हम गर्मी और सर्दी का इंतजार नहीं करते लेकिन बारिश का बाहें फैलाए स्वागत करते हैं क्योंकि बारिश सिर्फ जहन को ठंडक नहीं पहुंचाती बल्कि फसलों को पानी देकर हमारे अन्न और जीविका का इंतजाम भी करती है। लेकिन यही बारिश हर साल तबाही की शक्ल में भी दिखाई देती है। हम भारत की बात में लगातार आपको बारिश से पैदा हुई मुश्किलों की तस्वीर दिखा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ये हालात पैदा क्यों हुए.. साल बीतने के साथ तस्वीर बदली क्यों नहीं.. जो जिम्मेदार हैं उन्हें जवाब तो जरूर देना होगा।