भारी बारिश से गुजरात में घर से लेकर सड़क तक पानी | Gujarat Heavy Rains Update | Punchnama
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2022 07:49 PM (IST)
गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और कई पंचायत स्वामित्व वाली सड़कें बंद हो गई है. वलसाड के कपरादा में भारी बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं.. कपराड़ा की एक मुख्य सड़क पर सिर्फ पानी का साम्राज्य दिख रहा है.. पानी सड़क के एक और से दूसरी ओर तेज धार के साथ बह रहा है.. गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद है.. ये तुलसी नदी में आई बाढ़ का परिणाम है.. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है.. कपराडा में पिछले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई है.. देखिए abp news के खास शो Punchnama में.