Varanasi News: काशी के नमो घाट पर गंगा नदी बढ़ा जलस्तर, लोगों की बढ़ी मुस्किलें | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
22 Jul 2024 05:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनमो घाट पर गंगा नदी की तेज लहरें अभी भी बनी हुई हैं, भले ही गंगा का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के नीचे हैं लेकिन छोटी नावों के नदी में चलने पर पाबंदी जारी है, तस्वीरों में देख पाएंगे कि किस तरह से गंगा नदी में तेज लहरें उठ रही हैं और बहाव भी तेज नजर आ रहा है. छोटी नावों पर रोक लगने से छोटी नाव के मल्लाह का कहना है कि नाव ना चलने से हमें बहुत नुकसान हो रहा है, अब नाव को घाट किनारे बांध दिया है, वरना इन तेज लहरों में नाव भी बह जाएगी, घाट किनारे नाव में ठंडा पानी बेचकर गुजारा कर रहे हैं.