(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Water Scarcity in Delhi: राजधानी में पानी की किल्लत, लेकिन कहां से आता है दिल्ली में पानी?
ABP News: नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पानी की कमी के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर दिल्ली..अब आइए आपको बताते हैं पानी की कमी के क्या हैं कारण तो पहला है -भीषण गर्मी कई जगह तापमान 50 डिग्री के करीब राजधानी को पानी की भारी जरूरत..पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, यूपी पर निर्भर प्राकृतिक संसाधन दिल्ली में कोई बड़ी झील या तालाब नहीं सरकार जिम्मेदार? हर साल पानी की कमी, कोई प्लानिंग नहीं सरकार ने क्या किया? सुप्रीम कोर्ट गई, पड़ोसी राज्यों से पानी की मांग (हिमाचल, हरियाणा और यूपी) दिल्ली जलबोर्ड सख्त पानी बर्बाद करने पर 2,000 रुपये लगेगा जुर्माना SC ने सवाल किया हिमाचल सरकार से- पानी सप्लाई की या नहीं दिल्ली सरकार से- टैंकर माफिया पर क्या कार्रवाई..पानी की बर्बादी पर क्या एक्शन?आबादी भी है बड़ी वजह ज्यादा आबादी की तुलना में पानी की सप्लाई कम..