मुंबई के जुहू चौपाटी पर समुद्र किनारे उठ रही है 4 मीटर से अधिक ऊंची लहरे | Mumbai Rains Update
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jul 2022 07:15 PM (IST)
मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिशहो रही है. मुंबई के जुहू चौपाटी पर अरब सागर समुद्र में 4 मीटर से अधिक ऊंची लहरे उठ रही है. इसलिए प्रशासन ने हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति समुद्र के किनारे नहीं जाएं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. एक सिविक अधिकारी ने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि शहर में मंगलवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 115.09 मिमी और 116.73 मिमी बारिश दर्ज की गई. देखिए abp news के इस खास वीडियो रिपोर्ट में.