Wayanad By-Polls: वायनाड में प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश हाई! देखिए
वायनाड उप-चुनाव के जरिए सियासी मैदान में कूदी प्रियंका गांधी को कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाने के बाद उनका नाम सियासी गलियारों में खूब लिया जा रहा है. तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. चूंकि, वायनाड लोकसभा सीट से पहले उनके भाई राहुल गांधी (लोकसभा में विपक्ष के नेता) भी सांसद रह चुके हैं. नियम के तहत उन्हें यह सीट लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाज छोड़नी पड़ी थी. उन्होंने इस सीट की जगह यूपी की रायबरेली सीट चुनी थी. यही वजह है कि उस सीट पर अब उप-चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वायनाड से नाव्या हरिदास को टिकट दिया है. बीजेपी ने इससे पहले नाव्या हरिदास को साल 2021 विधानसभा चुनाव में उतारा था. नाव्या हरिदास ने कोझिकोड दक्षिण सीट से चुनाव लड़ा था और नतीजों के बाद तीसरे पायदान पर थी. नाव्या हरिदास कोझिकोड सहकारिता से पार्षद भी रह चुकी हैं.