Wayanad Landslide: Amit Shah ने लगाया केरल सरकार पर चेतावनी अनदेखा करने का आरोप | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppParliament Session: संसद में मॉनसून सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना को लेकर बुधवार (31 जुलाई) को राज्यसभा में अपनी बात रखी. इस दौरान अमित शाह ने केरल की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने केरल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी आपदा की आशंका के मद्देनजर केरल सरकार को पहले ही अलर्ट किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आमतौर पर कई राज्य ऐसी चेतावनियों पर ध्यान देते हैं, मगर केरल सरकार ने इसे नजरअंदाज किया. राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में आए भूस्खलन में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "इस घटना में जितने भी लोग हताहत हुए हैं और घायल हुए हैं, उन सभी के परिवारजनों के साथ मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.