(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्लाइड में 300 पार पहुंचा मौत का आकंड़ा..इतने लोग अब भी लापता | ABP NEWS
वायनाड भूस्खलन की चपेट में बहुत लोगों की मौत हुई है. बहुत से लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. केरल के राजस्व मंत्री के. राजन ने बताया कि मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों से हैं. मंत्री का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी ज्यादा परेशानी भी देखने को मिल रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल, सरकारी अधिकारियों और जनता के बीच संचार सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटर युद्ध स्तर पर कनेक्टिविटी को बढ़ा रहे हैं और बहाल कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि ऑपरेटरों बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया द्वारा वायनाड में निरंतर कवरेज प्रदान करने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचे को बढ़ाया और बहाल किया गया है।