Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भयंकर लैंडस्लाइड, 8 की मौत, 400 परिवार फंसे | ABP News |
Kerala Landslide News: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है. ये हादसा वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भूस्खलन की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. भूस्खलन की चपेट में आकर घायल हुए 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. भारी बारिश के दौरान रात करीब एक बजे मुंडक्कई टाउन में पहला भूस्खलन हुआ. मुंडक्कई में अभी बचाव अभियान चल रहा था, तभी सुबह करीब 4 बजे चूरल माला में एक स्कूल के पास दूसरा भूस्खलन हुआ. एक शिविर के रूप में चल रहे स्कूल और आस-पास के घरों और दुकानों में भूस्खलन के चलते पानी और कीचड़ भर गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.