Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्लाइड के ये वीडियो देख दिल दहल जाएगा, रेस्क्यू अभी-भी जारी | Kerala
Wayanad Landslides: केरल के वायनाड जिले में सोमवार देर रात भारी बारिश से हुए भूस्खलन में काफी लोग प्रभावित हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत देश के कई नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया. वायनाड के लैंडस्लाइड में बचावकर्मी तेजी से रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. यहां भारतीय सेना, एयफोर्स, नेवी, एनडीआरएफ और केरल के स्थानीय प्रशासन मिलकर बचाव कार्य चला रही है. एडीजीपीआई ने ट्वीट कर बताया कि अभी तक एक हजार से अधिक प्रभावित लोगों को बचा लिया गया है. राज्य प्रशासन के कंट्रोल रूम के साथ-साथ मेपड्डी में एक कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है. अभी भी बचाव कार्य जारी है. ऑन मनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 251 पहुंची गई है. बुधवार को 27 शव मेप्पडी अस्पताल ले जाए गए. इस त्रासदी को देखते हुए वायनाड में सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. एनसीसी में शामिल स्टूडेंट्स स्कूलों में पीड़ितों की मदद के लिए जुटे हुए हैं. दक्षिणी कमान भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट कर रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो ओर तस्वीरें जारी की. सेना ने कहा, "त्रिवेन्द्रम से दो अतिरिक्त टुकड़ियां मेपाड्डी पहुंच गई हैं और राहत बचाव कार्य में जुट गई है. चूरलमाला में 190 फीट लंबे पुल के निर्माण के लिए बैंकों की तैयारी पूरी हो गई है और ब्रिजिंग उपकरण जल्द ही आने की उम्मीद है. वायनाड में मेप्पाडी के दक्षिण पश्चिम, वेल्लारीमाला में वनरानी एस्टेट और एला एस्टेट से फंसे लोगों को निकालने की प्रक्रिया अभी भी जारी है."