Wayanad Rains: वायनाड में लगातार बारिश से उफान पर नदियां, NDRF की टीम ने मवेशियों का किया रेस्क्यू | ABP NEWS
ABP News: मैदान से पहाड़ों तक बाढ़ बारिश और लैंडस्लाइड की समस्या लगातार बनी हुई है..वायनाड और हिमाचल प्रदेश में हुए लैंडस्लाइड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है..वायनाड में अभी भी भारी बारिश का कहर जारी है..जिस कारण नदी नाले उफान पर है..हाल ही में वायनाड का एक वीडियो सामने आया है..जिसमें नदी मेवेशी के गिरने के बाद एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है. मौसम विभाग ने केरल और कई अन्य राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन सहित व्यापक व्यवधान पैदा हो गया है, जिससे बुनियादी ढांचे और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। प्रतिकूल मौसम की स्थिति से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है।