'बिहार में एक फेज में नहीं करा पाते, देश में कैसे..'- One Nation One Election पर बोले Tejashwi Yadav
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Dec 2024 10:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर एनडीए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह केवल सत्ता की लालच और लोकतंत्र को कमजोर करने की एक कोशिश है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस तरह के फैसले से जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही, उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वे हमेशा सरकार के झूठे प्रचार का हिस्सा बनते हैं। तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के सिद्धांतों से समझौता किया है और एनडीए के साथ गठबंधन करके जनता से धोखा किया है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में असल मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।