हमने तो Priyanka Gandhi से पहले ही आग्रह किया था- Rahul Gandhi के बयान पर बोले Ajay Rai | Election
UP Cogress News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रियंका गांधी को वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए था. राय ने कहा कि हम सबने आग्रह किया था कि प्रियंका लड़ें. वाकई वो लड़ती तो मुक़ाबला दिलचस्प होता. जम्मू और कश्मीर में हुई आतंकी घटना पर राय ने कहा कि LG साहेब वाराणसी में आकर PM को चुनाव लड़ाने में व्यस्त थे और यहीं काम कर रेही हैं तो वहाँ क्या होगा यही होगा और क्या. बीजेपी के चार सौ पार के नुक़सान पर राय ने कहा कि इनके सारे नारे फेल हो गये तो ये भी फेल हो गया.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

