(Source: Poll of Polls)
Exit Poll 2024 with Sandeep Chaudhary: 'सबसे ज्यादा जनसभा हमारी तो जनसमर्थन किसे मिलेगा..' - BJP
एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित हुए हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले दम पर स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया था. कुछ एग्जिट पोल तो एनडीए को 400 सीटें भी मिलती दिखा रहे थे. हालांकि, चुनाव नतीजे इसके उलट थे. एनडीए सरकार बनाने में तो सफल रही, लेकिन सिर्फ 292 सीटें मिलीं. वहीं इंडिया गठबंधन ने 232 सीटें अपने नाम कीं. Matrize एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. Matrize एग्जिट पोल में झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है. 81 सीटों वाले राज्य में इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 42-47 जबकि कांग्रेस गठबंधन को 25-30 और अन्य को 01-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.