Weather Breaking: कोहरे की वजह से रेलवे और हवाई सफर बुरी तरह प्रभावित | Delhi Weather | Fog | Winter
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Weather Today: दिल्ली में मंगलवार (14 जनवरी) को घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी जीरो हो गई, जिससे ट्रैफिक के साथ-साथ ट्रेनों के आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा. मंगलवार सुबह 6.00 बजे से रात तक दिल्ली में कुल 39 ट्रेनें आधे घंटे से चार घंटे तक लेट हुई हैं. मौसम विभाग ने आगे के दिनों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. पालम इलाके में 4.30 बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. साथ ही दक्षिण पूर्वी हवाएं 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं. वहीं, सफदरजंग में भी न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री किया गया दर्ज दिल्ली में मंगलवार का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा था. वहीं, न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा रहा. पूरे दिन ह्यूमिडिटी के स्तर में 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव होता रहा.