मॉनसून की दस्तक के साथ ही तबाही का आलम शुरु, जगह-जगह से आ रही डराने वाली तस्वीरें | Weather News
Weather Update: असम के बरपेटा में बारिश बर्बादी लेकर आई है. कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं पर बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर आसमान से बारिश की आफत कहर बनकर टूटी है. शहर-शहर सड़कों पर सैलाब बह रहा है. मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधान रहने को भी कहा है.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार 27 जून को बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी है. दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके अलावा 27 और 28 जून को राज्य में हल्की बारिश के आसार है और 29 जून को झमाझम बारिश हो सकती है.