Weather News: कुल्लू में फिर फटा बादल, मची तबाही.. करगिल में हालात बेहद खराब
Himachal Pradesh Rain News: हिमाचल प्रदेश में मानसून इस साल भी तबाही मचाता हुआ नजर आ रहा है. बीते साल की तरह इस साल भी जिला कुल्लू और जिला मंडी के साथ जिला शिमला के कई हिस्सों में लगातार नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. सोमवार देर रात करीब दो बजे जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तोष नाले में बादल फट गया. इसकी वजह से अचानक नाले में जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. देर रात हुई इस घटना में कई दुकानें पानी के तेज बहाव में बह गई. इसके अलावा, एक निजी होटल के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. यहां बादल फटने जैसे हालात पैदा होने के बाद अचानक जल स्तर बढ़ने से नकथान को जोड़ने वाला पुल भी बह गया.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

