Weather News: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर, Delhi में करीब 3 डिग्री गिरा पारा
उत्तर भारत के पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री पारा गिरा है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस सुबह 4 बजे रिकॉर्ड किया गया है. वहीं बीते दिन अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस था. पश्चिमी हवाएं चल रही हैं जिनकी रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे है.
पालन की विजिबिलिटी 300 मीटर तक दर्ज हुई है. आज का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा. मौमस विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

