Weather News: हिमाचल से उत्तराखंड तक.. दरकती चट्टान, खिसकती जमीन| HP Weather | Uttarakhand Weather
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश इस वक्त प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. एक ओर केरल के वायनाड में आए भूस्खलन में सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई है. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने के बाद जिस तरह से भूस्खलन हुआ है, उसने सभी को डराकर रख दिया है. दिल्ली में भी बारिश से जलजमाव का सामना करना पड़ा है. भारी बारिश और उसकी वजह से आ रही आपदाओं ने इम्तेहान लेना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से प्रदेश में 190 से अधिक सड़कों पर यातायात बाधित हो गया. भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्से प्रभावित हुए हैं. अगले एक हफ्ते तक हिमाचल प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सात अगस्त तक भारी बारिश को लेकर 'येलो' अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में भारी बारिश से कई जगह जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत की पुष्टि आपदा प्रबंधन विभाग ने की है