Weather News: गंगोत्री धाम में भागीरथी का रौद्र रूप, शिला गंगा मंदिर मार्ग पर आया पानी | Flood News
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों में आपदा जैसे हालात खड़े कर दिए है. वहीं उत्तराखंड में बारिश की वजह से लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि उत्तराखंड के टिहरी में घर में बाढ़ आ जाने से मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि टिहरी में ही एक अन्य मामले में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अभी भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. कई इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. प्रदेश में इस वक्त कावड़ यात्रा चल रही है और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इसको मद्देनजर रखते हुए एसडीआरएफ की कई टुकड़िया कावंडियों की सुरक्षा में लगी हुई है.