Weather News: आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का Red Alert | Heavy Rains
त्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार की प्रातः कुमाऊ मण्डल में भारी बरसात और जलभराव के संबंध में आयुक्त दीपक रावत से हालात की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि कुमाऊं में अतिसंवेदनशील बाढग्रस्त, भूस्खलन क्षेत्रों में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के टीमों की तैनाती कर दी गई है तथा जिन जनपदों में भूस्खलन तथा बाढ की सम्भावना बनी है उन स्थानों पर जिला प्रशासन मुस्तैद खड़ा है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर के बाद उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए वाराणसी स्थित एनडीआरफ की 11 बटालियन ने 42 जिलों को बाढ़ से बचाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर बारिश और आपदा के संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में बाढ़ राहत एजेंसियों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है.