Weather News: भारी बारिश से Uttrakhand में बिगड़े हालात, आवाजाही में हो रही परेशानी | ABP News |
IMD Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार ( 7 जुलाई) को अपने पूर्वानमान में बताया था कि देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी तट, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 56 दर्ज किया गया, जो इस साल का अब तक का सबसे कम एक्यूआई है. आईएमडी के सात दिन के पूर्वानुमान के अनुसार 13 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में भी भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.