(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather News: वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर | UP Flood News
देश में इस वक्त मानसून अपने उफान पर है. शायद ही भारत का कोई ऐसा हिस्सा होगा, जहां इस वक्त बारिश नहीं हो रही है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इसकी वजह से जनजीवन पर आफत भी आ गई है. यूपी-बिहार से लेकर गुजरात तक कुदरत का क्रोध अपने चरम पर नजर आ रहा है. गुजरात में भारी बारिश ने शहरों को झीलों में तब्दील कर दिया है. एक तरफ पहाड़ भरभराकर गिर रहे हैं तो दूसरी ओर बाढ़ और बारिश ने मैदान में कहर बरपा रखा है. उत्तर प्रदेश के दर्जन भर जिलों में इस वक्त बाढ़ और बारिश की वजह से बुरा हाल है. पीलीभीत में तो घरों में मगरमच्छ घूम रहे हैं. अफसरों के घर डूब गये हैं. सड़कें तालाब बन चुकी हैं. गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश ने कहर बरपा रखा है. गुजरात के द्वारका में लगातार हो रही बारिश ने शहर को समंदर में तब्दील कर दिया है. जहां देखिये पानी ही पानी है. घर से लेकर दुकान तक, रोड से लेकर गली तक सब पानी में डूबे हुए हैं. महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. रायगढ़ के रत्नागिरी में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कई लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है. रत्नागिरी जिले के संगमेश्वर तालुका में, कोंड, अंबेड-डिंगनी-करजुवे, धामनी, कसबा, जिला परिषद सड़कों के फानसवाने इलाकों में पानी भर गया है. इसलिए इन इलाकों के बीच यातायात बंद कर दिया गया है. सभी को अलर्ट कर दिया गया है.